Video Song Download kaise kare! वीडियो डाउनलोड करने की बाहत सी आसान तरीका 2020
नमस्कार फ्रेंड्स, बहुत दिन बाद मैं एक पोस्ट लिख रहा हु पिछले कुछ दिनों से थोड़ा बिजी था तो रेगुलर पोस्ट नहीं आ जाया तो आज से फिर रोजाना एक पोस्ट आएगा नॉलेज फाइंडर में, आपका स्वागत है कैसे करे categories की इस पोस्ट में।
आज इस पोस्ट में हम बताएँगे 2020 में गूगल से यानि इंटरनेट से वीडियोस डाउनलोड कैसे करे, क्युकी अक्सर लोग गाने सुनते है वीडियोस देखते है तो हर समय इंटरनेट पर यूट्यूब में देखा नहीं जाते जिस वजह से वीडियोस डाउनलोड करने की जरुरत पढ़ती है, मेरा रिसर्च के मुताबक आज भी बहुत लोग है जिनको पता नहीं इंटरनेट से वीडियोस डाउनलोड कैसे करते है और तो गूगल में हमेसा सर्च भी किया जारहा है वीडियोस डाउनलोड करने की तरीका, वीडियोस डाउनलोड कहा से करे आगरा वगेरा। तो आज आपको जानकारी मिलेगा वीडियो डाउनलोड करने की बाहत सी आसान तरीका 2020!
“पिछले एक पोस्ट में बताया था Mp3 Song Download kaise kare ? | फ्री में गाना डाउनलोड कैसे करे! कुछ लोगोका यह भी सवाल हे यूट्यूब पे वीडियो अपलोड कैसे करते है तो यह भी लिखा है आप दोनों लिख पढ़ सकते है।”
शुरू करते है आज के टॉपिक – Video Song Download kaise kare!
Video Song Download kaise kare ( आसान तरीका )
आज के तारिक में 2020 में वीडियोस डाउनलोड करने के लिए बहुत तरीका मजूद है मगर आजकल लोग ज्यादा तर वीडियोस यूट्यूब से डाउनलोड करना पसंद करते है वह इसीलिए की कोई भी वीडियो सांग हो हिंदी, पंजाबी, बंगाली इत्यादि सभी वीडियो सांग सबसे पहले यूट्यूब में चैनल पर पब्लिश की जाती है, बहतु सी वेबसाइट है जिससे वीडियोस डाउनलोड कर सकते हो आपको बता दू वह सभी वेबसाइट के ओनर भी यूट्यूब से वीडियोस डाउनलोड करके आपने वेबसाइट पे पब्लिश करते है यूट्यूब से वीडियोस डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका बहुत पहले ही बताया है आप पढ़ सकते है। तो आपने लैटेस्ट वीडियो सांग यूट्यूब से डाउनलोड करने का तरीका जान गए। अब इस पोस्ट करने का मकसद हे वीडियोस डाउनलोड कैसे करे सभी तरीका बताने का है। कुछ लोग यह भी सर्च करते है गूगल से वीडियो गाना कैसे डाउनलोड करे इसका जवाब है
गूगल से वीडियोस डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च कीजिये Videos song Download जैसे ही ऐसे सर्च करेंगे तो आपको बहुत सी वेब्सीटेस मिल जायेंगे मगर दिक्कत यह है इसमें से सभी साइट काम नहीं करते है और बहुत बार वह सरे वेब्सीटेस बंद हुआ रहता है, लेकिन आपको उनमे से ढूंढ़ने से कुछ रनिंग वेबसाइट जरूर मिल जायेगा जैसे Pagalworld, HDvideo9 etc. तो अभी आपने गूगल से वीडियोस डाउनलोड के बारे में जान गए और भी बहुत तरीका है। जैसे apps के मदद से वीडियोस डाउनलोड कर सकते है।
Video Song Download kaise kare android app ?
एंड्राइड एप्लीकेशन के मदद से वीडियोस डाउनलोड करना भी बहुत आसान है, क्युकी अप्प के अंदर ट्रेंडिंग और टॉप वीडियोस आप की होम पे रहता है उससे नए गाने पुराने हिट गाने डाउनलोड कर पाएंगे। निचे में कुछ अच्छे ऐप्प्स की नाम दिया है।
- Vidmate
- Snaptube
- Telegram
ऊपर यह तीन अप्प से वीडियोस डाउनलोड करना बहुत आसान है और यह सभी अप्प से स्पीड में वीडियो mp3 सब डाउनलोड किया जाता है, Vidmate अप्प बहुत पोपुलर अप्प है वीडियोस डाउनलोड के लिए, snaptube भी काफी अच्छे एप्लीकेशन है और टेलीग्राम हालही में ज्यादा use हो रहा है इसमें आपको group/channel ज्वाइन करके रखना होता है उधर से वीडियोस, मूवीज डाउनलोड कर पाएंगे।
जिओ फ़ोन में वीडियोस डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप भी जिओ उसेर्स है तो यह लाइन आपके लिए ही है, बहुत सी लोग हमेसा सोचते है जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड किया जाता है की नहीं तो कैसे करे, दोस्तों जिओ फ़ोन में भी वीडियोस डाउनलोड करना बहुत आसान है इंटरनेट है मोबाइल में ब्राउज़र भी है तो कठिनाई की सवाल नहीं आता, जिओ फोन में वीडियोस डाउनलोड करने के निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे !
- 1. सबसे पहले मोबाइल डाटा ऑन करे
- 2. उसके बाद जिओ फ़ोन में बब्राउज़र होंगे उसे ओपन करे
- 3. यूट्यूब आइकॉन पर क्लिक करके वह वीडियो ढूंढे जो आप डाउनलोड करना चाहते है.
- 4. फिर उस वीडियो के लिंक कॉपी करे।
- 5. अब ब्राउज़र में गूगल डॉट com ओपन करके उधर सर्च करे y2mate
- 6.तो अभी सबसे पहले वाला साइट ओपन करे y2mate के
- 7. लास्ट स्टेप y2mate साइट पे लिंक पेस्ट करने की ऑप्शन आएगा उधर पेस्ट करदे और वीडियो साइज सेलेक्ट करे फिर डाउनलोड हो जायेगा।
final word
तो यह था आज की जानकरी वीडियो गाने डाउनलोड कैसे करे (Video Song Download kaise kare) आशा करता हु आप जजान गए वीडियो डाउनलोड करने की बाहत सी आसान तरीका, और जिओ फोन में वीडियो डाउनलोड करने के बारे में भी जान गए है। पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे।
ऐसे ही ज्ञान भरे पोस्ट के नोटिफिकेशन को पाने के लिए हमारे वेबसाइट knowledgefinder.in को फॉलो करना ना भूले। अगर आप हमारे फेसबुक से जुड़ना चाहते हैं तो हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें। आपका हमारी आज की यह पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
- Whatsapp DP Full Form और पूरी जानकारी
- Job Full From और कहा से जॉब उपदटेस पाए
- SSC क्या होता है पूरी जानकारी
The post Video Song Download kaise kare! वीडियो डाउनलोड करे बाहत सी आसान तरीका 2020 appeared first on Knowledge finder.