Friday 29 May 2020

SBI Rewardz App kya hai ?|इस अप्प से फ्री रिचार्ज कैसे पाए!

Hello,  SBI Rewardz अप्प यह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खुदका एंड्राइड एप्लीकेशन है इस अप्प से free रिचार्ज, शॉपिंग मूवी टिकट और भी बहुत साडी चीजे की जाती है, आज के इस पोस्ट में एहि जानने वाले है SBI Rewardz अप्प क्या है कैसे इस्तेमाल करे और इस अप्प से फ्री में रिचार्ज कैसे पायी जाती है।


नमस्कार दोस्तों आपका फिरसे एकबार स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग में अगर आप हमारे पुराने रीडर्स है तो आपको पता ही होगा हमारे इस ब्लॉग में हर दिन नए नए और knowledgeable जानकारी शेयर की जाती है बैंकिंग रिलेटेड, टेलीकॉम और भी ढेर सरे, वैसे आज की जानकारी है बैंकिंग रिलेटेड वो है sbi बैंक के तरफ से SBI Rewards अप्प को लेकर। तो आइये जानते है SBI Reward  अप्प के बारे में!




SBI Rewardz App kya hai

SBI Rewardz App kya hai?





SBI Rewards यह Android App है जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से SBI ग्रहोंको के लिए बनाया है इस अप्प के मुख्या काम है sbi बैंक कस्टमर को rewrds देना वह rewards sbi debit card से transaction (लेन देन) करने पर देते है, रिवार्ड्स का नियम है अप्प के अंदर points जमा होते है और उस points को पैसा में बदल कर अप्प से शॉपिंग, रिचार्ज किया जाता है।





इस अप्प में अकाउंट बनवना होता है और यह अकाउंट आपके SBI debit card के मदद से बन जायेगा, तो जब आपने अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपके sbi debit card से जितना भी शॉपिंग करेंगे उस पैसा के हिसाब से रिवॉर्ड अप्प में पॉइंट्स जमा होंगे। जयदा जानकारी के लिए विजिट करे https://www.rewardz.sbi/ इस लिंक पर क्लिक करके अच्छा से जान पाएंगे sbi रिवॉर्ड के बारे में।





SBI Rewardz App use kaise kare ?





यह अप्प को उपयोग करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये डाउनलोड करने के लिए Play Store ओपन करे फिर सर्च करे SBI Reward तो आपको इनस्टॉल करना है।





SBI Reward App link

Install करने के बाद ओपन करना है तो SBI Reward app में निचे लाइन में Home, Categories, partner, profile दिखेगा simple आपको प्रोफाइल पे क्लिक करना है उसके बाद निचे sign in और Sign up ऑप्शन आएगा तो अगर आप नए है sign up में क्लिक करे, करने के बाद Enter Customer ID और Enter Bank Registered Mobile No. यह दो चीज मांगेगा, (कस्टमर ID मतलब CIF Number जो आपके बैंक passbook में है ) तो यह डिटेल्स डालकर continue करना है उसके बाद आपका डेबिट card नो. enter करना है।





Note: SBI Rewardz अप्प इस्तेमाल करने के लिए आपका बैंक खता में registered किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। से





  • SBI Quick Registration kaise kare | How to register SBI Quick…

Last word





मुझे उम्मीद है आप जान गए SBI Rewardz App kya hai और कैसे यपयोग करे, अगर आपको कुछ सवाल सुझाव है तो कमेंट जरूर करे।





ऐसे ही जानकारी के नोटिफिकेशन पाने के लिए Knowledge finder ब्लॉग का  फेसबुक पेज लाइक और Bell Icon सब्सक्राइब करे। हमारे यह लिख पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।


The post SBI Rewardz App kya hai ?|इस अप्प से फ्री रिचार्ज कैसे पाए! appeared first on Knowledge finder.