Friday, 29 May 2020

WordPress में Classic Editor Plugin का इस्तेमाल करे या नहीं ?

हेलो ब्लोग्गेर्स दोस्तों, मेरा कुछ ब्लॉगर दोस्तों ने मुझे यह सवाल करके परेशान करके रख दिया मुझे उनका सवाल हे ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए WordPress में Classic Editor Plugin का इस्तेमाल करे या नहीं ? और उनका कहना है WordPress में बिना Classic Editor प्लगइन से लिखने सही रहेगा या इस प्लगइन इस्तेमाल इस्तेमाल करके लिखना सही रहेगा। तो आप भी एक ब्लॉगर है और वर्डप्रेस में आपका ब्लॉग है आपको पोस्ट लिखना आसान होगा,  तोह इस पोस्ट पर में मेरा ब्लोग्गेर्स दोस्तों का सवाल का जवाब देने वला हु।


आइये जानते है WordPress की Classic Editor Plugin क्या है ?, इसे use करे या नहीं ?


Classic Editor Plugin क्या, किस काम का है ?



यह प्लगइन का काम है पोस्ट writing में ब्लॉगर को आसान हो इस प्लगइन इनस्टॉल करके आप जब पोस्ट लिखेंगे तोह आपका एडिटर ये क्लासिक एडिटर रहेगा तो अपने पोस्ट आराम से लिख पाएंगे उसके अलावा इस एडिटर से पोस्ट लिखने में काफी इजी है जैसे आर्टिकल के बिच बिच फोटो लगाना लिख की स्पेस काम जयदा करना, इत्यादि।


Classic Editor प्लगइन  इसे use करे या नहीं ?


जी इसे तोह उसे करना ही चाहिए क्युकी मेरा Experience  रहा है इस पप्लगइन के बिना पोस्ट लिखना काफी दिकत आती हे जैसे पोस्ट सेव होने में इमेज लगाने के बाद अपडेट करने में इत्यादि।


Blog के लिए बेस्ट Push Notification वेबसाइट कौनसा है ?


तो दोस्तों ऊपर हमने classic editor के चर्चा की है मगर मेरे दोस्तों मुझे हमेसा पूछते रहता है ब्लॉग में कैसे बेल्ल आइकॉन लगते है तो ब्लॉग में  बेल्ल आइकॉन लगाने के लिए बहुत साडी वेबसाइट है उसमे अकाउंट बनाकर कोड को आपने ब्लॉग में पेस्ट करना होता है, अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस में है तो प्लगइन इनस्टॉल करना है उसके अंदर कोड डालकर सेटअप करना है।


OneSignal यह टूल पुश नोटिफिकेशन के लिए मुझे बेस्ट लगता है , मेरा ब्लॉग नॉलेज फाइंडर में भी एहि बेल्ल आइकॉन लगाया है।


ब्लॉग में बेल्ल आइकॉन कैसे लगाए वीडियो –



The post WordPress में Classic Editor Plugin का इस्तेमाल करे या नहीं ? appeared first on Knowledge finder.