Friday 29 May 2020

Top 10 Highest YouTubers In India |टॉप 10 यूट्यूबर जो महीने में लाखो में कमाते है

Top 10 Highest YouTubers In India |टॉप 10 हाईएस्ट यूट्यूबर जो महीने में लाखो में कमाते है





नमस्कार दोस्तो आशा है आप सब बहोत अच्छे होंगे आज के समय मे यूट्यूब तो हर कोई यूज़ करता है बहोत से लोग यूटुबेर भी है। आज हम आपको बताएंगे टॉप 10 हाईएस्ट यूट्यूबर के बारे में जो महीने के हज़ारो में नही लाखो में कमाते है।





काफी समय से यूट्यूब पर काफी ऐसे क्रिएटर है जो अपने टैलेंट से लोगो को एंटरटेन करते आ रहे है उनका मनोरंजन करते आ रहे है।इंडिया में बहोत से ऐसे यूटुब चैनल है।यूट्यूब में अलग अलग केटेगरी होती हैं। जैसे कुछ लोग होते है जो अपने टैलेंट से लोगो का मनोरंजन करते है तो कुछ लोग लोगो को खाना बनाना सिखाते है ,कुछ लोग अपनी नॉलेज आप लोगो तक पहुचा कर आपकी मदद कर रहे है जैसे हम अपने इस पोस्ट के जरिये आपकी मदद कर रहे है।





इसके अलावा और भी केटेगरी है यूट्यूब पर हर यूटूबर बहोत ही मेहनत से वीडियो बना कर अपने वीवर्स को अच्छा कंटेंट देने की कोसिस करते है।उसके बदले यूटीबेर को अपने फैंस का प्यार और यूट्यूब के तरफ से ढेर पैसे मिलते है।उनके जितने व्यूज रहते है उनकी वीडियो पर उतनी एड्स आएगे और उन्हें फायदा होगा।लेकेन सिर्फ एड्स से उनकी कमाई नही होती बल्कि अगर वो अपने वीडियो में किसी अप्प के प्रमोशन कर रहे है किसी प्रोडक्ट का रिव्यु कर रहे है उनके भी उन्हें पैसे मिलते है। लेकेन हम आपको टॉप 10 ऐसे यूटुबेर के बारे में बताने जा रहे है जो सिर्फ एड्स से पैसे कमाते है।





इस पोस्ट मैं हम आपको एक इंडोविसुअल चैनल के पॉय में जानकारी देंगे जैसे bb की वाइन्स और अमित भड़ाना इसमे हम आपको T series या किसी कंपनी के बारे में बात नही करने वाले है। हमे उन यूटूबर के earning का पता लगाने के लिए हमने एक वेबसाइट की मदद ली और उनकी earning का अंदाज़ा लगाया और वो वेबसाइट एक्सएक्ट earning नही बताती।तो चलिए बात करते है भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले यूटूबर की।





Top 10 Highest paid youtubers in India

10-Vivek Bindra





Vivek bindra Motivational speaker And Business Coach-
जी हा हम सबके चहिते Vivek Bindra ,इनकी वीडियो का काम है हमारे दिमाग को बूस्ट करना और हमारे दिमाग मे पॉजिटिव ख्याल लाना। इनकी वीडियो मोटिवेशन से भरपूर होती है।इनकी वीडियो पर लाखों में व्यूज जाते है यह सिर्फ यूट्यूब एड्स से 2 से 3 लाख रुपए काम लेते है हालांकि इनको आने यूट्यूब की कमाई से कुछ खास मतलब है नही क्योंकि यह ऑलरेडी एक बड़े बिजनेसमैन हैऔर वे करोड़ो कमाते है।यह बड़ा बिज़नेस डॉट कॉम के संस्थापक है। इनके यूट्यूब पर 12 मिलियन subscribers है।





9-Nisha Madhulika





यह भी एक जानी मानी यूटूबर है लेकेन यह ज्यादा उन्ही लोगो के बीच चर्चे में है जिनको खाना बनाने का सोक है,जो नई नई चीज बनाना पसंद करते है।यह अपने खाने के बारे में जानकारी को लोगो तक पहुचा कर उनकी मदद करती है। इनके यूट्यूब चैनल पर एक से बढ़ कर एक खाने वाली रेसिपी मिल जाएगी। यह एक यूट्यूब स्टार,रेस्टोरेंट कंसलटेंट भी है।यह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।आज इनकी वीडियोस पर करोड़ो में व्यूज जाते है ओर जनकी मंथली इनकम यूट्यूब के एड्स से करीब 5 लाख है।इनके यूट्यूब पर 8 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स है।





8-Fact Techz





यह यूट्यूब का सबसे तेजी से भड़ने वाला यूट्यूब चैनल है।इन्होंने सालो तक अपनी सकल रवेल नही की थी लेकेन अब ये अपना चेहरा दिख कर वीडियो बनाते है इनकी वीडियोस में गजब के फैक्ट और मिस्टीरियस चीज़ों के बारे में पता लगता है।इन्होंने साइंस के बारे में भी बहोत सी वीडियो बनाई है। इनके यूटीबे पर 12 मिलियन+ सब्सक्राइबर है।इनखे सारे वीडियोस पर मिलियन में व्यूज जाते है।इनका यूट्यूब चैनल बहोत ही तेज़ी से ग्रो हुए उनके यूनिक टॉपिक और गज़ब के फैक्ट के कारण इनकी मंथली इनकम 6 से 7 लाख है।इनका अब खुदका ऐप्प भी है।





7-Ashish Chanchlani





अगर आप एक टीनएजर है तो आप इनके बारे में तो जानते जानते ही होंगे यह यूथ में बहोत ज्यादा पॉपुलर है इनके चैनल पर आपको कॉमेडी वाइन्स देखनी को मिल जाएगी,इनकी सारी वीडियोस ट्रेंडिंग में जाती है। यह बहोत ही पॉपुलर सेलिब्रिटी बन चुके मार्वल ने इंफिनिटी वॉर के कैरेक्टर का इंटरव्यू लेने के लिए इन्हें सिंगापुर बुलाया था।इसके अलावा इनके यूट्यूब चैनल पर काफी सेलिब्रिटी भी आ चुके है अपनी फिल्म की प्रोमोसन के लिए।इन सब बातों से आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा लगा सकते है।
इन्हें बचपन से एक्टिंग का सोक था।इनकी महीने की कमाई यूट्यूब से करीब 8 से 9 लाख हो जाती है। यह एक ऐसे लेवल तक पहुच गए है जहाँ आज इनखे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलियन में फॉलोवर है।आशीष के यूट्यूब पर 17 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।





6-Technical Guruji





टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी एक ऐसे इंसान जो टेक्निकल चीज़ों के बारे में लोगो को जानकारी देते है और उनकी मदद करते है यह एक इसे इंसान भी है जिन्होंने आ9ने टैलेंट के दम पर अपने बहोत fans बनाये है।यह सुरुवात में एक दिन में 2 वीडियो डाला करते थे।इनका2 यूट्यूब चैनल है दूसरा जिस पर यह अपने ब्लॉग्स डालते है।इनकी बहोत सी वीडियो ट्रेंडिंग ऑयर जाती है इनकी कुछ वीडियोस पर मिलियन में व्यूज जाते है।इनकी यूटुबेस के महीने की कमाई करीब 7 से 8 लाख रुपए है।इनके यूट्यूब पर 15 मिलियन +सब्सक्राइबर है।





5-Amit Bhadana





यह भी बहोत जाने माने यूटूबर है इनका यूट्यूब चैनल बहोत ही तेजी से ग्रो हुआ इनखे अलग कंटेंट को लोगो ने बहोत पसंद किया इनकी हर वीडियो ट्रेंडिंग पर जाती है।यह दिल के बहोत ही अच्छे है।इनखे हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलियन फॉलोवर हो गए है।इन्होंने लोगो के दिल मे एक खास जगह बना ली है।इनके वीडियोस को बच्चे से लेकर बूढ़े सभी इनकी वीडियोस को देखना पसंद करते है यह अपनी टीम के साथ काम करते है सुरुवात में हन्होंने बहोत मेहनत की।यह एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते थे।इनखे बात करने का अंदाज़ लोगो को बहोत ही पसंद है इनखे कुछ फेमस डॉयलोग भी है जिसमे से एक है ”टीचर भी कहते इसे ना पढ़ना नाम है इसका अमित भड़ाना”अमित ने अपना पहला वीडियो 2017 में बनाया था।और देखते ही देखते आज वे इंडिया के सबसे बड़े यूटुबेर बन गए।और अभी इनके यूट्यूब पर 19 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।





4-Bb Ki Vines(Bhuvan Bam)





इस यूटुबर को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नही है प लोग इन्हें ओहल्स के ही जानते होंगे इनका यूट्यूब पर कॉमेडी वाइन्स है ये अपने टैलेंट से लोगो को खुश करते है और लोग भी इन्हें उतना ही प्यार देते है।सुरुवात में भुवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था यह अपनी वीडियो पहले फेसबुक पर डाल करते थे। यह एक सिंगर,राइटर, कॉमेडियन भी है ।यह लोगो को एंटरटेन करने में बहोत माहिर है। भुवन का जन्म 22 जनवरी 1994 में बड़ोदा गुजरात मे हुआ था।यह बब की वाइन्स के नाम से फेमस है।जब भुवन छोटे थे उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की।और फिर सहीद भगत सिंह कॉलेज में होनोस कई डिग्री हासिल की।
भुवन को लोगो को हँसाने में बहोत मज़ा आता था।इन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो 2014 में डाल था।इनका म्यूजिक में भी बचपन से इनेट्रेस्ट था। सबसे पहले इन्होंने दिल्ली के बार्स में परफॉर्म करना सुरु किया बाद में वे अपनी वीडियो फेसबुक पर डालने लगे लोगो ने इनकी वीडियोस को पसंद किया और 2014 में उन्होंने यूटीबे सुरु कर दिया।
अभी इनके यूट्यूब पर 17 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।





3-TS Madaan





अगर आप मार्केटिंग और सेल्स में इंटरेस्ट रखते है आपका काम मार्केटिंग और सेल्स से रिलेटेड है तो आपको TS Madaan चैनल को जरूर सब्सक्राइबर करना चाहिए।यह पहले एक LIC Agent थे फिर यह नोकरी चोर कर उन्होंने डिजिटल दुनिया मे अपना कदम रखा।और अपने 39 से भी ज्यादा साल के एक्सपीरियंस को लोगो तक शेयर करना सुरु करदिया अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा।अगर आप इनखे चैनल को सब्सक्राइबर करते है तो आपको सेल्स के बारे ट्रिक्स और टिप्स ही नही बल्कि लाइफ के भी बहोत से लेसन सीखने को मिलेंगे यह भारत के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है। कुछ समय बाद इनके परिवार ने भी इनका साथ देना सुरु करदिया।इनको सरकार की तरफ से भी कई अवार्ड्स और सर्टिफिकेट मिले है।इनकी नेट वर्थ 1.9 बिलियन डॉलर है यानी 13 करोड़ 40 लाख रुपए के े करीब।





2-Vidhya Iyer





विद्या वॉक्स के नाम Sके मशहूर एक इंडियन अमेरिकन यूटूबर है।चेन्नई में जन्मी विद्या का म्यूजिक वेस्टर्न टॉप और क्लासिकल म्यूजिक का मिक्सचर है।जो सभी उम्र के लोगो को बहोत पसंद आता है। विद्या के यूट्यूब चैनल पर सिर्फ 42 वीडियो अपलोडेड है लेकेन उनके 6 मिलियंस से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।यह इनकी टैलेंट और इनकी आवाज़ का कमाल है जो इतने कम वीडियो के साथ भी यह एक पॉपुलर यूट्यूब सेलिब्रिटी बन गयी है।





1-Sandeep Maheswari





यह दिल्ली के रहने वाली सबके चहिते यूटूबर में से एक है इनखे पिता एक बिजनेसमैन थे लेकेन उनके बिज़नेस में काफी नुकसान हुआ।जिससे उनके घर की फिनांसियाल सिचुएशन खराब हो गयी उनके दिल्ली के कॉलेज से ब com किया।और कुश समय बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर फोटोग्राफी का कोर्स किया।आज संदीप माहेष्वरी भारत के बहोत तेज़ी से बढ़ते एक यंग ऐंठेरप्रेनेर में से एक है।
वे इमेजेज बाजार के फाउंडर और CEO है।इमेजेज बाजार के पास ढेर सारी इमेजेज का कलेक्शन है।यह भारत के पहले मोटिवेशनल स्पीकर है।साथ ही यह एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने सबसे पहले यूट्यूब पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर क्रॉस किया।यह लोगो की मदद करना चाहते है इसलये यह फ्री लाइव सेसन सेमिनार ऑर्गनिसे करते है। इनके वीडियोस रियल लाइफ प्रॉब्लम से रिलेटेड होते है।इनका नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर या फिर 14 करोड़ रुपए से ज्यादा है इनका मैन सोर्स ऑफ इनकम इमेजेज बाजार है।





At Last:





दोस्तो यह थी आज की टॉपिक Top 10 Highest YouTubers In India, Bharat ke sabse jyada paise kamane wala YouTubers उम्मीद है आपको पसंद आई होगी ।





इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।





यह भी पढ़े –





  • SSC क्या है?|एसएससी में किस तरह के एक्साम्स होते है?
  • Student Guide : Exam ki taiyaari kaise kare | Aise kare…
  • JOB फूल फॉर्म क्या है ? | जॉब से जुड़े सभी सवालो का जबाब…

The post Top 10 Highest YouTubers In India |टॉप 10 यूट्यूबर जो महीने में लाखो में कमाते है appeared first on Knowledge finder.