Friday 29 May 2020

Top 10 Best NETFLIX series in Hindi/dubbed

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपके हमारे Knowledge finder के नए पोस्ट पर अगर आप भी मेरी तरह नई मूवी और वेब सीरीज के फैन है और इस lockdown में अगर आप भी बोर हो रहे है तो हम आपके लिए लाए है TOP NETFLIX SHOW जिसे आपको जरूर देखेना चाहिए।
तो बात करते है नेगफ्लिक्स पर ऐसी वेब सीरीज जो कि हिंदी में dubbed की गई है। तो चलिए जानते है की कोनसी इंटरेस्टिंग वेब सीरीज है। Top 10 Best NETFLIX series in Hindi, Netflix ke Popular Web Series





Top 10 Best NETFLIX series in Hindi
Best Web series on Netflix

Top 10 Best NETFLIX series in Hindi





वैसे तो हज़ारो वेब सीरीज नेटफ्लिक्स में मजोद है मगर हमने उनमे से बो सीरीज के लिस्ट किया है जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है और यह सभी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स में काफी ज्यादा लोगोने देखते है तो आप इनमे से जो सीरीज आपको पसंद आये आप भी देखे। निचे हमने सभी वेब सीरीज के नाम और उन सीरीज के बारे में थोड़ा जानकारी दी है।





1-The protector





इस वेब सीरीज की सीजन 1 और सीजन 2 दोनों ही रिलीस हो चुकी है।इस वेब सीरीज की बात करे तो सीजन 1 2019 में ही रिलीज़ हो चुकी है।इस वेब सीरीज की स्टोरी लाइन की बात करे तो यह स्टोरी बेस्ड है एक आदमी जिसका नाम akhen रहता है। उसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है जब उसे पता चलता है उसके पास बहोत से सुवर नेचुरल पावर है।और उसका जन्म एक बड़े काम को अंजाम देने के लिए हुआ है।लेकेन इस काम का उसे कैसे पता चलता है और कैसे वो उस काम को अंजाम देता है इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी webseries बनी है।





2-Strange Things





यह स्टोरी बेस्ड है साइंस फिक्शन और एडवेंचर के ऊपर वेब सीरीज की स्टोरी सुरु होती है कुछ बच्चो (टीनएजर)से जो कि बहोत ही एडवेंचर्स होते है उन्हें खतरों से खेलने में मज़ा आता है उन्हें अचानक से एक लड़का मिलता है इसी बच्चे के बारे में यह कम्पलीट वेब सीरीज है।क्या वह कोई एलियन है या उसके अंदर कोई सुपर नेचुरल पावर है इस वेब सेरेस में साइंस फिक्शन तो है ही साथ ही साथ इसमी एलियन के बारे में भी बात की गई है।वेब सीरीज का सीजन 1 2016 में ही रिलीज होगया था यह वेब सिरीज़ हिंदी में है।





3-Mac Mafia





यह स्टोरी बेस्ड है थ्रिलर एक्शन और हिस्ट्री के ऊपर स्टोरी बिलोंग करती है एक alex godnen से जो कि रुस्सियन क्राइम फैमिली से बिलोंग करते है।इनका जन्म एक माफिया के परौर में हुआ था इस स्टोरी में बताया गया है यह कैसे अपने परिवार को इन सब चीज़ों से बचते है या कैसे यह अपने परिवार का बदला लेते है। यह वेब सिरिस सिरिस एक बुक से इंस्पायर्ड है यह वेब सिरिस रिलीज़ हुई थी 2018 में यह वेब सिरिस हिंदी में भी रिलीज है।





4-Dirty John





यह वेब सीरीज बेस्ड है क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर यह वेब्स आईरिस 2018 में रिलीज़ हुई थी इसकी स्टोरी लाइन की बात करे तो डेविड nelon जो कि एक परफेक्ट हस्बैंड है जो कि बहोत ही सिद्ध साधा इंसान है वेब्स आईरिस में आता लगता है क्या वो सच मे एक सीधा साधा इंसान है या फिर बहोत चालक है या उसके पीछे कोई बहोत बड़ी स्टोरी छिपी हुई है।यह वेब सिरिस भी हिंदी में रिलीज़ की गई है।





5-Triple Frontier





इसमे आपको ड्रामा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिल जाएगा यह वेब सिरिस रिलीज़ हुई थी 2019 में यह स्टोरी बेस्ड है एक स्पेशल फ़ोर्स के ऊपर जो कि मैक्सिको जाते है डकैती करने वे डकैती तो बहोत हिअ सांइस के कर केते है लेकेन उनका मैक्सिको से निकलना बहोत मुश्किल हो जाता है।देखना यह है कि क्या वो मैक्सिको से सारे पैसे लेकर बाहर निकल पाते है या नही इस स्टोरी मै क्शन तो भर कर है ही इसकी स्टोरी लाइन भी बेस्ट है और यह हिंदी में dubbed है।





6-The Silence





यह स्टोरी रिलीज़ हुई थी 2019 में यह एक मूवी है जिसमे आपको थ्रिलर ,हॉरर,और मिस्ट्री से भरी चीज़े देखने को मिलेगी। इसमे बात की गई है एक ऐसी जगह की जहा अजीब तरह के creature पॉय जाते है जो कि कोई भी आवाज़ सुन कर लोगो को जान से मार देते है इस स्टोरी में वताया गया है वहां के लोगो ऐसे वर्ल्ड में कैसे survive करते है उन्हें क्या क्या मुसीबतों का सामना करना आदत है यह मूवी हिंदी और इंग्लिश दोनों में रिलीज़ है।तो चाहे तो इसे हिंदी या इंगकिश किसी भी लैंग्वेज में देख सकते है।





7-House Of Cards





यह स्टोरी बेस्ड है पोलिटिकल ड्रामा और थ्रिलर के ऊपर।यह वेब्स सिरिस 2018 के रिलीज हुई थी।वेब सिरिस की बात करे तो इसके कुछ सीजन आपको हिंदी मेमिल जाएगे कुछ सीजन आपको हिंदी में अवेलेबल नही मिलेंगे।इस स्टोरी में बताया गया है पॉलिटिक्स के बारे में लोग कह तक गिर सकते है पोलिटक्स में क्या करते है रिवेंज लेने के लिए।





8-Hasmukh





10 एपिसोड के साथ यह रिलीज़ हुई है यह वेब सिरिस जल्दी ही रिलीज हुई है।यह मूवी ट्रेंडिंग पर है इसके लंबे एपिसोड्स के कारण।इस वेब सिरिस का इस लिस्ट में होने का सबसे बड़ा रीज़न है वीर दास और रणवीर सौर्य की एक्टिंग ।और एक कॉमेडियन और सीरियल किलर होने का एक यूनिक आईडिया।





9-Guilty





यह मूवी रिलीज़ हुई है 2020 में इसमी एक लड़के के ऊपर आरोप होता है उसने एक लड़की के उर अत्याचार किये है ।यह वेब सिरिस इसी पर बेस्ड है ।पूरी स्टोरी में बस यही बताया जाता है इसमी वो लड़की सच बोल यही है या जुठ बोल यही है इस मूवी को imdb में 5.8 रेटिंग दी गयी है।






10-All The Bright Places





यह स्टोरी बेस्ड है ड्रामा और रोमांस ऑयर इस स्टोरी में रोमांस और ड्रामा। हर भर कर है अगर आपको रोमांटिक मोवीएड एखन पसंद है तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए यह मूवी 2020 में रिलीज़ हुई इस स्टोरी में एक कॉलेज लाइफ के बारे में बात की गई है जहाँ एक लड़के को लड़की से प्यार हो जाता है कुछ समय बाद उनके बीच ऐसी नोबत आ जाती है जहाँ उन्हें दूर जाना पड़ जाता है। इस मूवी में बताया गया है ये आने रिलेशन को कैसे बचा पाते है इस मूवी को इम्डब ने 6.8 रेटिंग दी है।





11-Money Hiest





यह मूवी रिलीज़ हुई है 2020 में अगर आप एक्शन से भरी मूवी थोड़ा romance और सस्पेन्स से भरी मूवी देखने पसंद करते है तो यह मूवी आपके लिए है मूवी ऐसे लोगो के बीच घूमती है जो डकैती कर के हिस्ट्री में अपना नाम लिखवाना चाहते है।यह किसी से भी नही डरते है आसान बहस में बोल्व तो यह आने आप को पूरी दुनिया के सामने चोर नही बल्कि एक हीरो साबित करना चाहते है।जो पूरी गवर्नमेंट के सामने से अरबी रुओएय उड़ाने के सपने देख रहे है।इस स्टोरी में main हीरो एक प्रोफ़ेशर है जो आने आधी से ज्यादा जिंदगी इसकी प्लानिंग में खत्म करदी है।यह मूवी आपको इंग्लिश में ही मिलेगी अगर तो wait कर रहे है कि यह हिंदी में आएगी तो यह भूल जाइए।





At Last:





तो दोस्तो यह थी आज की पोस्ट Top 10 Best NETFLIX series in Hindi, Netflix ke Popular Web Series उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। और अभी आपको यह सभी वेब सीरीज जो की पॉपुलर है उसके बारे में जान गए है।





इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।


The post Top 10 Best NETFLIX series in Hindi/dubbed appeared first on Knowledge finder.