Friday 29 May 2020

Savings Bank Account में कितना cash जमा कर सकते है?

जानिए ज्यादा अमाउंट रखने से क्या होगा! सेविंग्स बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसा डिपोसिट,विथद्रवल करने से क्या होगा यह सवाल हर ब्यक्ति को होते है जिसका नाम से खता है, क्युकी आजकल डिजिटल जमाना में सर्कार और इनकम टैक्स देपरमेन्ट भी डिजिटल हो गया है, तो हमे यह जरूर ध्यान रखना होगा हमारे सेविंग बैंक अकाउंट में कितना पैसा डिपाजिट कर सकते है, ज्यादा अमाउंट का डिपाजिट/विथड्रावल करेंगे तो क्या होगा।


नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे Savings Bank Account में कितना cash जमा कर सकते है, Savings बैंक खता में ज्यादा पैसा डिपाजिट करने से क्या होगा, Savings Bank Account में maximum कितना अमाउंट Transaction कर सकते है, और savings account में मिनिमियम कितना पैसा रखना होता है जिससे बैंक से कोई maintain चार्ज न लगे।


आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग में, अगर आपका बैंक खता भी saving अकाउंट है तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए, तो आइये जानते है Savings Bank Account में कितना cash जमा कर सकते है और saving अकाउंट की पूरी जानकारी।


Savings Bank Account में कितना cash जमा कर सकते है ?



Savings account में मिनिमियम कितना पैसा रखना होता है!


हमे यह प्रॉब्लम जरूर हुआ है की सेविंग्स अकाउंट खता से पैसा काम हो गया यह चीज तभी होता है जब आपका अकाउंट में maintain balance नहीं रहता है, सभी बैंको का रूल्स है ग्राहक अपने खता में मिनिमियम बैलेंस रखे वह अलग अलग बैंक के अलग अलग अमाउंट होता है, ज्यादातर बैंक का रूल्स यह है सेविंग्स अकाउंट में काम से काम 1,000 रूपीस रहे और सिटी के लोगोके लिए थोड़ा ज्यादा अमाउंट है 3,000 minimum ऐसा कुछ रूल्स होता है, तो अगर आपके अकाउंट से मेन्टेन चार्ज बचाना चाहते है तो बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूर रखे।


Savings बैंक खता में ज्यादा पैसा Deposit/Withdrawal करने से क्या होगा ?


दोस्तों, सबसे पहले एक बढे confused को दूर करते है बहुत लोग यह सोचते है की इनकम टैक्स डेपेर्टमेन्ट को धोका देंगे यानि अलग अलग बैंको में अकाउंट ओपन कर के Transaction करेंगे तो उनको पता नहीं चलेगा कितना ज्यादा अमाउंट का ट्रांसक्शन कर लिया है, लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं होता है, क्युकी आप जिस बैंक में ही अकाउंट खुलेंगे आपका PAN Card देना होगा तो आपका पैन कार्ड सभी बैंक खता के साथ लिंक रहेगा इसीलिए आप चाहे एक अकाउंट से ज्यादा अमाउंट का transaction करे या 5 अकाउंट से कुल मुलकर इनकम टैक्स वालो आपका पैन कार्ड के थरु कितना अमाउंट किया है उसे काउंट करेगा लिमिट से ज्यादा करेंगे तो इनकम टैक्स ने आपको नोटिस भेजेगा।


तो अभी बताते है कितना पैसा Savings बैंक account में डिपाजिट withdrawal कर सकते है: 10 लाख रुपया तक का आप एक साल में सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसक्शन कर सकते है, चाहे वह एक साथ करे या  पार्ट पार्ट करके एक सालो में करे, अगर आप 10 लाख से ज्यादा अमाउंट transaction savings अकाउंट में कर लेंगे तो Income Tax departmentment से Notice आएगा, तो क्या होगा ?


अगर आप 10 लाख से ज्यादा सालाना डपोस्ट या विथड्रावल कर लेते है तो नोटिस आएगा अगर आपके पास 10 लाख रुपया के इनकम का प्रूफ हे तो आपका कुछ नहीं प्रॉब्लम बॉस इनकम टैक्स बढ़ना होगा, मगर कई बार ऐसा होता है हमारे रिलेटिव के पैसा हम अपने बैंक खता में रख देते है उसी में अगर आप 10 लाख रुपया के सही सही बता नहीं सकते की पैसा कहा से आया कैसे आया तो बहुत बढ़ी प्रॉब्लम होगा, ऐसा की 60% से ज्यादा टैक्स देना पढ़ सकता है।


तो में यह कहना चाहूंगा की सेविंग्स अकाउंट है तो डिपाजिट विथड्रावल हिसाब कर के करना सही रहेगा। ऊपर जो बताया चाहे आप पैसा कॅश डिपाजिट करे या कोई अन्य जगह से आये रूल्स same है, एक सेविंग्स बैंक अकाउंट में 10 लाख तक अकॉउंट सालाना डिपाजिट/विथड्रावल ट्रांसक्शन कर सकते है बिना नोटिस आये।


Last Word


तो यह था जानकारी savings account में ज्यादा पैसा रखने से क्या होगा, और सेविंग्स अकाउंट में कितना पैसा डिपाजिट कर सकते है इस बारे में, आशा करता हु आपको यह लिख पसंद आया है अगर इस लिख के सम्बंदित सवाल है तो निचे कमेंट जरूर करे हम हमेसा तैयार है आपके मदद करने के लिए।


“हमारे ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करे, फेसबुक पेज भी लइके करना न भूले। लिख पढ़ने के लिए और नॉलेज फाइंडर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।”


यह भी पढ़े –


  • Fraud call kaise hota hai

  • RD Kya hai aur RD ki Puri Jankari

  • Mutual funds क्या है और पूरी जानकारी 

The post Savings Bank Account में कितना cash जमा कर सकते है? appeared first on Knowledge finder.